दिग्गज कंपनी Google के साथ काम करने की इच्छा हर को होती है। अगर आप गूगल के लिए कंटेंट लिखना चाहते हैं, तो गूगल का नया फीचर आपको यह मौका दे सकता है। गूगल launch किया हैं एक नया फीचर जिसमें User Google Search Result के अंतर्गत आने वाली Movies or TV reviews मे आप अपना योगदान कर सकते हैं। यह स्पेशल फीचर फिलहाल सिर्फ India के लिए है। यूजर्स द्वारा लिखा गया गूगल कंटेंट ऑटोमेटिक फिल्टर्ड होगा। गूगल अपने सर्च रिजल्ट में यूजर जनरेटेड कंटेंट को शामिल कर रहा है, जिसके बाद उससे संबंधित कंटेंट सर्च करने पर यूजर के लिखे रिव्यू भी रिजल्ट में प्रदर्शित होंगे।
You must log in to post a comment.