How to Grow your Social Media Marketing
Social Media Marketing
आज के marketing कि दुनिया का शहंशाह हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर न सिर्फ उपभोक्ता बल्कि वह अपना व्यवसाय भी एक Brand के रूप मे प्रस्तुत कर रहे है। ऐसे मे आप अपने social media marketing में थोड़ा सावधानी बरतें……
? गुणवत्ता ?
आप Social Media पर अपने products के बारे मे पोस्ट करते है तो ध्यान रहे की products से जुड़ी एक image भी पोस्ट करे। इससे ज्यादा बेहतर होगा कि आप अपने products का user reviews ही पोस्ट कर दे।
? अपने प्रशंसकों से जुड़े रहना
जब कोई Brand या Products सोशल मीडिया पर launch होता है तो कुछ ही दिनों तक छाए रहता है, कुछ दिन गुजरने के बाद ब्रांड ही लुप्त हो जाता है, आप ऐसा बिलकुल न करे, ब्रांड से जुड़े किसी न किसी तरीके का पोस्ट करते रहे, ताकि social media पर आपकी मौजूदगी दिखाई देती रहे।
? Powerful Content
अगर अपने brand or products को छाया हुआ देखना चाहते है तो अपने पोस्ट करने वाले content पर गंभीरता से काम करे। पोस्ट में सावधानी बरतें।
? Controversy
आप किसी भी ग्राहक के विवाद से बचें। यदि कोई नकारात्मक पोस्ट करता है तो उससे उलझे नही। अपनी गलती स्वीकार करे साथ ही उसे सांत्वना दे की जल्दी ही आपके परेशानियों को दूर किया जाएगा।
यदि आपका कोई सुझाव हो या कोई दिक्कत हो तो आप हमें comment कर सकते हैं।
आप हमसे
पर भी जुड़ सकते है।
You must log in to post a comment.