कॉर्टाना यानी की आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक वर्चुअल रोबोट। दरअसल यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का बनाया हुआ एक वर्चुअल असिस्टेंट एप हैं, जिसे किसी भी फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है।
इस एप के जरिए आप मौसम का हाल जान सकते हैं और पूछ सकते हैं कि क्या आज आपको छाता लेकर जाने या गर्म कपड़े पहनने की जरूरत है? इसी तरह आप इसे किसी विशेष समय पर कुछ याद दिलाने, जैसे सब्जी खरीदने आदि की याद दिलाने का आदेश दे सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके जरिए आप सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए लोगों को कॉल कर सकते हैं, एसएमएस कर सकते हैं ईमेल कर सकते हैं। किसी जगह के बारे मे पूछ सकते है, फ्लाइट या ट्रेन का आवागमन के बारे मे पूछ सकते हैं। दिनभर की खबरों पर नजर रख सकते है। गणित का सवाल पूछ सकते हैं। अगर कॉर्टाना को किसी सवाल का जवाब खुद पता नही तो ब्राउजर से खोज कर बता देगी।
इसे विंडोज 10, विंडोज 10 मोबाइल, विंडोज फोन 8.1, इनवोक स्मार्ट स्पीकर, आई ओ एस, एंड्रॉयड इत्यादि पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
इस एप के जरिए आप मौसम का हाल जान सकते हैं और पूछ सकते हैं कि क्या आज आपको छाता लेकर जाने या गर्म कपड़े पहनने की जरूरत है? इसी तरह आप इसे किसी विशेष समय पर कुछ याद दिलाने, जैसे सब्जी खरीदने आदि की याद दिलाने का आदेश दे सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके जरिए आप सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए लोगों को कॉल कर सकते हैं, एसएमएस कर सकते हैं ईमेल कर सकते हैं। किसी जगह के बारे मे पूछ सकते है, फ्लाइट या ट्रेन का आवागमन के बारे मे पूछ सकते हैं। दिनभर की खबरों पर नजर रख सकते है। गणित का सवाल पूछ सकते हैं। अगर कॉर्टाना को किसी सवाल का जवाब खुद पता नही तो ब्राउजर से खोज कर बता देगी।
इसे विंडोज 10, विंडोज 10 मोबाइल, विंडोज फोन 8.1, इनवोक स्मार्ट स्पीकर, आई ओ एस, एंड्रॉयड इत्यादि पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
आप का सवाल – बिल गेट्स कौन हैं?
कॉर्टाना का जवाब – तकनीकी रूप से वह मेरे पिता है और Microsoft Company के संस्थापक हैं।
कॉर्टाना का जवाब – तकनीकी रूप से वह मेरे पिता है और Microsoft Company के संस्थापक हैं।
You must log in to post a comment.